ICSSR द्वारा दी जाने वाली प्रतिष्ठित पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप में डॉ ऋचा सिंह का चयन। Economic and Development Studies डिसिप्लिन में शोध विषय *A study of central government's policies for women empowerment in India (2014-2022) पर ICSSR द्वारा किया गया चयन।
उल्लेखनीय है कि Dr. Richa Singh वीमेन स्टडीज में M.Phil गोल्ड मेडलिस्ट एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डेवलेपमेंट स्टडीज़ में पीएचडी है। इस शोध का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण की दिशा में दिशा में सरकार द्वारा उठाये गए कदमों पर अध्ययन में आज के समय की ज़रूरत है।
0 Comments