प्रयागराज: फाफामऊ की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि कार में घसीट कर उसके पूर्व मालिक और उसके साथियों ने छेड़खानी की है. कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. महिला का कहना है कि वह राजापुर स्थित शैलेश के मकान में काम करती थी. रुपए के विवाद में उसने नौकरी छोड़ दी. यह भी पढ़े- प्रयागराज में एक युवक की हत्या; नहीं हो सकी पहचान
आरोप है कि कुछ दिन पहले उसे एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए बुलाया गया. शाम को आशा हॉस्पिटल के पास शैलेश, अंशु और अन्य लोग पहुंचे. कहा कि कार में उसे गेस्टहाउस ले चलेंगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी की और कैंट पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगा.
0 Comments