प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र के बताशा मंडी में एक महिला ने छत से कूदकर जान दे दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बादशाही मंडी पुलिस चौकी के अंतर्गत बताशा मंडी में रहने वाले हरीश चंद्र वर्मा के पुत्र राजा वर्मा की पत्नी रुचि वर्मा ने बुधवार की सुबह छत से छलांग लगा दी।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। कई महीने से महिला डिप्रेशन की शिकार थी। एक बार पहले भी वह छत से कूदने की कोशिश कर चुकी की, लेकिन लोगों के पहुंच जाने पर जान बच गई थी। चर्चा यह भी है कि वह ड्रग्स की ओवरडोज भी लेती थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़े- प्रयागराज में बेटे ने माता-पिता को मारी गोली; अफरा तफरी, आरोपी ने खुद को कमरे में किया बंद
0 Comments