राजस्थान: उदयपुर जिले में बीते हफ्ते हुए प्रेमी-प्रेमिका के डबल मर्डर का पुलिस ने हैरान कर देने वाल खुलासा किया है. जानकारी मिली है कि गोगुंदा क्षेत्र में शादीशुदा शिक्षक और प्रेमिका की हत्या नाजायज रिश्तों और अंध विश्वास का नतीजा थी जहां सोनू कुंवर (31) और राहुल (32) को शहर के ही एक तांत्रिक भालेश कुमार (55) ने टोटके के बहाने मार डाला. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जिस तांत्रिक के यहां दोनों की प्रेम कहानी परवान चढ़ी उसी ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तांत्रिक को दबोचा. दरअसल घरेलू और निजी परेशानियों के चलते सोनू और राहुल तांत्रिक भालेश के पास जाते थे जहां 5-6 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
वहीं इसी दौरान राहुल और उसकी पत्नी में झगड़े होने लगे जिसके इलाज के लिए उसके परिजन भालेश के पास पहुंचे तो उसने राहुल के अवैध संबंधों के बारे में बता दिया. इसके बाद तांत्रिक ने दोनों को अलग करने की ठानी और एक जंगल में ले गया और जहां कपल ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की तो तांत्रिक ने दोनों पर फेविक्विक डाल दिया जिससे दोनों चिपक गए और तांत्रिक ने चाकू और पत्थरों से दोनों की हत्या कर दी.
मालूम हो कि उदयपुर में बीते दिनों मदार के रहने वाले सोनू कुंवर (31) और उसके दोस्त राहुल मीणा (32) का जंगल में शव मिला था. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि डबल मर्डर मामले में गोगुंदा थाना क्षेत्र से ही शेषनागजी बावजी मंदिर के पुजारी भालेश कुमार जोशी को गिरफ्तार किया गया है जो कि मूलत: डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पादरड़ी बड़ी गांव का रहने वाला है.
तांत्रिक के पास प्यार चढ़ा परवान
बता दें कि सोनू कुंवर और राहुल मीणा का परिवार तांत्रिक भालेश कुमार के यहां आए दिन कष्ट से बचने के लिए जाता था और दोनों भी परिवार से साथ ही आते थे जहां दोनों की मुलाकतें होती थी और धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई लेकिन इस बीच राहुल और उसकी पत्नी का आपस में आए दिन झगड़ा होने लगा.
इसके बाद राहुल ने तांत्रिक से मदद मांगी लेकिन तांत्रिक को सोनू और राहुल के बीच प्रेम प्रसंग का पता चल गया जो उसे नांगवार गुजरा. तांत्रिक ने इसके बाद दोनों को अलग-अलग होने की सलाह दी और दोनों को कष्ट निवारण के लिए जंगल में बुलाया.
कपड़े खोलते ही डाल दी फेविक्विक
वहीं आरोपी भालेश ने दोनों को जंगल में बुलाया और कई दुकानों से फेविक्विक इकट्ठा करके ले गया. इसके बाद पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को उसने राहुल और सोनू कुंवर को सुखाड़िया सर्किल पर बुलाया और कहा कि आज उनकी आखिरी मुलाकात है और इतना कहकर वह दोनों को बाइक पर बिठाकर जंगल ले गया.
तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि जंगल में पहुंचने पर दोनों ने आखिरी बार संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की जिस पर तांत्रिक ने हामी भर दी लेकिन जैसे ही दोनों ने कपड़े उतारे भालेश ने उन पर फेविक्विक की बोतल उड़ेल दी जिससे वह दोनों चिपक गए. वहीं इसके बाद तांत्रिक ने दोनों पर चाकू और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले किए और हत्या को अंजाम दिया.
0 Comments