Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज: नैनी जेल शिफ्ट हुए 21 खूंखार आतंकी; पहले भी यहां लाये गए 30 टेररिस्ट

प्रयागराज: नैनी जेल जम्मू कश्मीर से 21 आतंकियों को शिफ्ट किया गया है. इन कैदियों के यहां आने के बाद जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जम्मू कश्मीर से लाए गए सभी आतंकवादियों को कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तरह यहां शिफ्ट किया गया है। 


यह भी पढ़े- प्रयागराज में गरजा बुलडोजर, 100 बीघे अवैध प्लाटिंग किया ध्वस्त, 600 भूखंडों की बाउंड्री ढहाई

बता दे कि 15 नवंबर को जम्मू-कश्मीर से 21 आतंकवादियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़े ही गोपनीय तरीके से नैनी जेल में शिफ्ट किया गया। ये सभी कैदी सेंट्रल जेल कोट भलवाल जम्मू में बंद थे। सभी आतंकियों को जेल के अंदर बनी हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। इससे पहले भी 30 आतंकियों को यहां लाया गया था। अब कुल 51 आतंकी यहां बंद हैं।

इसी के साथ दो बांग्लादेशी व दो नक्सली भी यहां की हाई सिक्योरिटी सेल में है। अयोध्या कांड से जुड़े चार आतंकवादियों को भी यहीं पर रखा गया है। जेल के अंदर बनी हाई सिक्योरिटी सेल के दो ब्लाक में 55 बंदियों को रखे जाने की क्षमता है। ब्लाक ए में 36 और ब्लाक बी में 19 बंदियों को रखने की क्षमता है। आतंकवादियों के कारण हाई सिक्योरिटी सेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments