बदलापुर: स्थानीय पीजी कालेज के प्रवक्ता का प्लाजो पहनकर एक छात्रा से वीडियो कॉलिंग पर बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चा का विषय बन गया। इस बारे में प्रवक्ता ने कहा कि साजिश के तहत फोटो एडिट कर वायरल किया गया है। जिससे साइबर क्राइम में ऑनलाइन केस भी दर्ज कराया है।
प्रवक्ता का वीडियो कॉलिंग के जरिए एक छात्रा से प्लाजो पहनकर बात करने की फोटो शुक्रवार की ात से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सुबह होते हुए सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों पर भी चर्चा होने लगी। इसे देख लोग हतप्रभ रह गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकालते हुए प्रवक्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि जब इसकी सच्चाई प्रवक्ता से जानी गई तो उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही श्रेणी सुधार की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक छात्र को पकड़ा था। उसने ही साजिश कर बदनाम करने की नीति से एडिट कर इसे वायरल किया है। साइबर क्राइम में ऑनलाइन मुकदमा भी दर्ज कराया है।
0 Comments