प्रयागराज: बिजली विभाग के प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र मिश्र और जेई आनंद पांडेय के नेतृत्व में 23 नवंबर को दिन में अतरसुइया के बबलू वर्मा के निर्माणाधीन मकान पर छापा मारा गया। इस दौरान इंस्पेक्टर और जेई को एक परिवार के लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की। बीच बचाव में तीन सिपाही भी घायल हो गए। चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े- प्रयागराज में सेक्स रैकेट; पुलिस ने मारा छापा, घर के पीछे के रास्ते से फरार हुए लड़के-लड़कियां
आरोप है कि मीटर चेक करने के बाद जेई ने बिल मांगा तो बबलू वर्मा झगड़े पर आमादा हो गया। उसने अपने बेटे छोटू वर्मा तथा अन्य लोगों को भी बुला लिया। बाहर का दरवाजा बंद कर बंधक बना लिया। इंस्पेक्टर प्रेम चंद्र ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उन्हें ढकेल दिया गया, जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं।
जेई आनंद पांडेय, सिपाही ओमप्रकाश सिंह, दीपक द्विवेदी और धनंजय पांडेय भी बीच बचाव में चोटिल हो गए। बाद में प्रेम चंद्र की तहरीर पर बबलू वर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
0 Comments