भदोही: बिचौलियों के द्वारा धान की खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा इन दिनों लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच ज्ञानपुर के एसडीएम अश्वनी पांडेय ने शनिवार को जनपद के वेदपुर के पास से 20 टन धान से लदा हुआ एक ट्रक पकड़ा है। बताया जाता है कि ट्रक में अवैध तरीके से धान लोड किया गया था। छानबीन के दौरान किसी भी तरह का वैध कागजात नहीं दिखाए जा सके, जिसके बाद ट्रक को पुलिस को सुपुर्द किया गया है और इस मामले में प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
ज्ञानपुर के एसडीएम अश्वनी पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 टन धान ट्रक में लदी हुई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
0 Comments