मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में गुरुवार को दोस्त ने दोस्त को ही गोली मार दी। गोली पैर में लगने से सर्वेश गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोपी मोनू सट्टा कारोबारी बताया जा रहा है।
सर्वेश ने बताया कि मोनू बाइक लेकर जिम पर आया। मोनू बोला- चल कुछ खाके आते हैं। दोनों बाइक से निकले, बाइपास तक गए। बातें करने लगे। मोनू कुछ उदास था। उसके उदास होने का कारण पूछा तो उसने तमंचा निकालकर पैर में गोली मार दी।
सट्टे का काम करता है मोनू
सर्वेश के पिता ओमवीर का कहना है कि मोनू ने उनके बेटे पर गोली चलाई। वो सट्टे का काम करता है। दोनों में क्या बात हुई, यह नहीं पता। मोनू सर्वेश को जिम से बुलाकर फ्लाईओवर के पास बाइक से ले गया, वहीं उसने गोली चलाई।
0 Comments