लखनऊ: गोसाईगंज इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की एक गाड़ी से नील गाय टकरा गई। जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एयर बैग खुलने से चालक बाल-बाल बच गया।
गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार देर रात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियां बनारस से लखनऊ आ रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के चांद सराय के 2.6 किमी. प्वाइंट के पास अचानक नील गाय आ गई। जिससे काफिले में शामिल एक कार से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कोई घायल नहीं हुई। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाई-वे से हटवाया है।
0 Comments