प्रयागराज के झूंसी स्थित हवेलिया में एक अरब 28 करोड़ की अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया। माफिया के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत यह कार्रवाई की गई। ।
जिलाधिकारी संजय खत्री ने इस कार्रवाई की अनुमति दे दी है। यह संपत्ति उसके पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर है। इसे 2006-07 में खरीदा गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत करीब 128 करोड़ रुपये है। इसी तरह कसारी मसारी में भी एक संपत्ति चिह्नित की गई है। यह भी बेशकीमती भूमि है, जो अतीक अहमद के नाम पर है।
पीडीए के विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि अब तक 45 से अधिक अवैध मकान, गेस्ट हाउस, लॉज आदि ढहाए जा चुके हैं, जिनकी कीमत 1500 करोड़ रुपये से अधिक है। माफिया के खिलाफ यह अभियान अभी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े- प्रयागराज: माफिया अतीक के बेटे को एकांत बैरक में भेजा गया; आसपास मंडराने लगे थे गुर्गे
0 Comments