Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सपा विधायक पूजा की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर; सुरक्षाकर्मी और चालक गंभीर

 


मैनपुरी में पूर्व सांसद डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार के लिए जा रही कौशांबी के चायल से सपा विधायक पूजा पाल कन्नौज में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे का शिकार हो गयी है। तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। 

हादसे में सुरक्षाकर्मी सौरभ और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सपा विधायक पूजा पाल को चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में पचोर गांव के पास हुआ। कार में विधायक पूजा पाल, उनका मीडिया प्रभारी शिव व्रत पाल, सुरक्षा कर्मी गगन और छोटू मौजूद था।


बताया जा रहा है कि विधायक पूजा पाल की गाड़ी की स्पीड तेज थी। ऐसे में टक्कर के बाद गाड़ी पलटकर डिवाइडर के दूसरी साइड आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को रोड से हटवाया। हादसे के बाद विधायक पूजा पाल मेडिकल कॉलेज घायलों का हाल चाल जानने पहुंची। कहा जा रहा है कि वो कुछ देर के बाद मैनपुरी में प्रचार के लिए रवाना हो सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments