Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मोबाइल लूटकर भागा शख्स; पुलिस ने पीछा करके मारी गोली



गुरुवार सुबह सेक्टर-8 में बुलेट शो रूम के पास से साजिद मॉर्निंग वॉक कर रहा था। तभी उसके मोबाइल पर एक दोस्त का फोन आया। वह टहलते हुए मोबाइल पर बात करते लगा। इसी बीच एक बाइक सवार उसका मोबाइल लूटकर भाग गया।

साजिद ने बाइक सवार के पीछे चोर-चोर बोलते हुए भागा, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया। इसी दौरान लोगों की भीड़ लग गई। साजिद ने किसी से मोबाइल लेकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। साजिद ने बताया कि एक बाइक सवार उसका मोबाइल लूटकर सेक्टर 15 की तरफ भागा है।

पुलिस ने वायरलेस कर चौराहों पर बैरिकेडिंग लगा दी। साथ ही चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस को एक बाइक सवार आता हुआ दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगा। वॉर्निंग देने पर उसने जेब से तमंचा निकाल लिया। पुलिस ने 50 मीटर तक पीछा कर उसके पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Post a Comment

0 Comments