Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

CMP डिग्री कॉलेज में "Alumni meet- 2022" का आयोजन; पुरा छात्रों ने साँझा की अपनी भूली बिसरी यादें

 



प्रयागराज: सीएमपी डिग्री कॉलेज में बुधवार को केमिस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा "Alumni meet -2022" का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट ने अपने पूरा छात्रों का महाविद्यालय परिसर में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। सभी पुरा छात्रों ने अपनी भूली बिसरी यादों को साझा करते हुए अपने शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए विषयों, उनके मार्गदर्शन एवं उनकी छोटी-बड़ी बातों पर चर्चा किया।  

यह भी पढ़े- प्रयागराज में बेटे ने माता-पिता को मारी गोली; अफरा तफरी, आरोपी ने खुद को कमरे में किया बंद


वर्तमान समय में आशुतोष मिश्रा (स्टैटिसटिकल ऑफिसर), वसुंधरा बाजपेई (सीनियर एसोसिएट इन एसबीआई), नीरज द्विवेदी (लेक्चरर ), रत्नेश कुमार दीक्षित (सेंटर इंचार्ज यूपीटेक), सर्वेश कुमार जयसवाल (शिक्षक), संतोष कुमार सिंह (शिक्षक), रत्नेश कुमार (फूड इंस्पेक्टर), सुकृत सिन्हा (नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय) आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ विशाल श्रीवास्तव ने किया, स्वागत भाषण केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की संयोजिका डॉ बबीता अग्रवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मोनिका सिंह द्वारा दिया गया। 



इस अवसर पर केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के डॉ एके शुक्ला,डॉक्टर सुनंदा दास, डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर आरती गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार साहू, डॉक्टर जया श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ दीपांजलि पाण्डेय, डॉ अकरम अली,डॉ अशोक कुमार रंजन, डॉक्टर रंजीत कुमार एवं अनेक शोध छात्र छात्राएं मौजूद थे। केमिस्ट्री डिपार्टमेंट अपने सभी एलुमनी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Post a Comment

0 Comments