प्रयागराज: अंतर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिराेह के 6 सक्रिय सदस्यों को STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ करीब 15 लाख रुपए कीमत की 78 पेट अंग्रेजी शराब भी बरामद किए गए हैं। एटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु सिंह ने बताया कि यह तस्कर यात्री बस में रखकर दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रजी शराब यूपी के रास्ते बिहार ले जाते थे। वहां अलग अलग शहरों में इस शराब को मंहगे दामों में बेचा जाता था।
पूछताछ में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने एसटीएफ को बताया कि रोहतक हरियाणा से प्रदीप पुत्र रवींद्र व ललित तेवतिया अवैध शराब की तस्करी का एक गिरोह चलाते हैं। वह रोहतक हरियाणा से लेकर मुज्जफरपुर, बिहार में ऊंचे दामों में शराब बेचते हैं। कई बार पकड़े जाने के बाद इन लोगों ने तस्करी करने का तरीका बदल दिया। इस बार यात्री बस में कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर बस की कैविटी व साथ में पायलेटिंग कर रही चार पहिया वाहन से लेकर भेजा गया था, जिसे एसटीएफ ने पकड़ लिया था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
प्रिंस कुमार पुत्र सतीश सिंह निवासी जलालपुर, थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़े- प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी कुर्क; कार्रवाई की मिली अनुमतिअर्जुन महतो पुत्र रामबाबू महतो निवासी अहियारी उत्तरी, थाना कमतौल, जिला दरभंगा, बिहार।
संतोष चौधरी पुत्र रामलखन चौधरी निवासी खोया, थाना कुलप्रास, जिला मधुबनी बिहार।
अभिषेक पांडेय पुत्र अखिलेश्वर पांडेय, निवासी रिसौरा, थाना महराजगंज, जिला सिवान, बिहार।
मो. असद पुत्र स्व. अब्दुल समद निवासी कांशीराम आवास योजना, नोएडा, यूपी।
गणेश प्रजापति पुत्र प्रसादी लाल निवासी अबुनगर, जिला संभल, यूपी।
0 Comments