Advertisement
प्रयागराज के करछना घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घोघापुर नीबी में मंगलवार को लकड़ी से लदे ट्रक के जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर जान चली गई। मृतक युवक का नाम आशीष कुमार भारतीय पुत्र राम जग भारतीय उम्र 22 वर्ष निवासी भरौवा नीबी थाना औद्योगिक क्षेत्र है।
adv
युवक किसी काम से घर से निकला था। घोघपुर नीबी पहुंचते ही ट्रक से टक्कर हो गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही घर वालों पर पहाड़ टूट पड़ा। परिजन रोते–बिलखते मौके पर पहुँच गए। सूचना पर पहुँची घूरपुर थाने की पुलिस ने लिखा पढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया। बता दें कि एक्सीडेंट होते ही ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने में ड्राइवर और ट्रक को बन्द कर दिया।