Advertisement
यूपी की होली पूरे देश में सुर्खियां बटोरती हैं। पीलीभीत की होली में तो मुस्लिमों को रंग लगाकर उनको गाली देने का रिवाज है।
adv
यूपी के पीलीभीत जिले में शेरपुर गांव है। होली के दिन वहां के हिन्दू लोग मुस्लिम भाइयों को रंग लगाकर गाली देते हैं या कह लें व्यंगात्मक ढंग से मजे लेते हैं। बढ़िया बात ये है कि मुस्लिम लोग इस बात का बुरा नहीं मानते। उल्टा खुशी खुशी रंग लगवाते हैं, लगाते हैं और होली की बधाइयां देते हैं।
और तो और रंग लगाने और गाली देने के बदले हिन्दुओं को नजराना भी देते हैं। गांव के लोग बताते हैं, ये परंपरा नवाबों के दौर से चल रही है। सबसे खास बात ये है कि 45 हजार की आबादी वाले गांव में हिंदुओं की संख्या केवल ढाई हजार है।