आगरा: खबरों की माने तो सलमान खान जल्द ही कैटरीना कैफ से शादी करने वाले है। चौकिये मत! ये शादी रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में होने वाली हैं। दरअसल, दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत में एक वेडिंग सीक्वेंस करते नजर आएंगे। जिसकी शूटिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और कैटरीना एक वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग करने जा रहे हैं। ऐसे तो फिल्म में कई सारे गाने हैं मगर जिस गाने की शूटिंग होने जा रही है वो एक वेडिंग सॉन्ग है जो इन दोनों कलाकार के साथ शूट किया जाएगा। ये एक अपबीट सॉन्ग है, जिसे देख लोगों को फेस्टिवल फील भी आएगा। सेट को फूलों से डेकोरेट किया गया है। वैसे सेट से कैटरीना की एक फोटो भी वायरल हो चुकी है, जिसमें वो ब्राइड के लुक में दिख रही हैं।