प्रयागराज: बैरहना चौराहे के पास स्थित विद्युत टावर पर एक सरफिरा युवक चढ़ गया है। जिसके बाद वहां खलबली मच गई। टावर के नीचे सैकड़ोंं लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कीडगंज पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौकेे पर पहुंचे। युवक से नीचे उतरने के लिए अफसर आवाज लगाते रहे लेकिन वह किसी की बात का कोई जवाब नहीं दे रहा है। इससे पुलिस और प्रशासन के अफसराेें की परेशानी बढ़ गई है।
एहतियातन बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी है। इससे लगभग आधे शहर की बिजली गुल हो गई है।