प्रयागराज: जिले के फूलपुर कोतवाली के अमिलिया गांव में शु्क्रवार रात सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब पीने से शनिवार भोर में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह अब मृतकों की संख्या छह हो गई है। वहीं, ठेका मालिक संगीता जायसवाल, पति श्याम जायसवाल, सेल्समैन जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है|
फूलपुर में शराबकांड मामले में अपर मुख्य सचिव आबकारी ने बड़ी कार्रवाई की है| लापरवाही पर DEO संदीप बिहारी, आबकारी निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल विजय प्रताप यादव, सुरेश कुमार सस्पेंड किए गए| अफसरों, कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही होगी|