प्रयागराज: तीर्थराज प्रयाग में कुंभ का मकर संक्रांति के स्नान के लिए सोमवार को भोर से ही दे देश के विभिन्न राज्यों से भीड़ आने लगी है| हालांकि कुंभ मेला का विस्तार होने के चलते लोगों को अपने पंडा से लेकर साधु-संतों के आश्रम में पहुंचने में कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कुंभ के पहले स्नान के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ की सेवा के लिए रेलवे स्टेशन से लेकर मेला परिसर में तमाम जगह अन्नक्षेत्र लोगों को प्रसाद ग्रहण करने का आमंत्रण दे रहे हैं।
प्रयागराज की दीवारें जहां धार्मिक प्रतीकों से सजी हैं, वहीं मेला परिसर में प्रदेश सरकार की तरफ से जितनी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसे देखकर हर तीर्थयात्री अचंभित है।