प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को आशिक बाबा सहित अन्य 11 लोगों के घरों को बुलडोजर से गिराया गया। इन लोगों ने पिछले कई वर्षों के दौरान पीडीए की दो एकड़ से अधिक जमीन पर दबंगई से मकान बना लिया था। पीडीए के अनुसार कब्जाई गई जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है।
आशिक बाबा ने पीडीए की जमीन पर चार मंजिला इमारत बना ली थी। जिसे तीन घंटे से अधिक समय की कार्रवाई कर ढहाया गया। पीडीए के जोन चार नैनी क्षेत्र के मौजा चक बबुरा अलीमाबाद, अरैल, करछना में पीडीए की जमीन पर जमीन में कब्जा कर भूमाफियाओं ने मकान बना लिया था। इन लोगों को पीडीए की ओर से कई बार कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी भेजा गया इसके बावजूद यह कब्जा नहीं हटा रहे थे।
पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह के निर्देश पर जोनल अधिकारी बीपी सिंह की अगुवाई मेें दोपहर बाद कार्रवाई करने पहुंचे। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोधा भी किया लेकिन पुलिस और पीएसी की मौजूदगी के कारण किसी तरह का बवाल नहीं हुआ।