अमेठी: राममंदिर निर्माण के लिए अमेठी के बाबूगंज स्थित श्रीमतपरमहंस सेवाश्रम के पीठाधीश्वर मौनी स्वामी ने हजारों लोगों की मौजूदगी में भू-समाधि ले ली है। इसके बाद लोग यहां समाधि की परिक्रमा कर रहे हैं। दूसरे दिन मंगलवार को भी लोग यहां दर्शन के लिए आते रहे।
गौरतलब है कि बाबा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण चाहते हैं इसीलिए उन्होंने ये कदम उठाया है। वह अब 23 अगस्त बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे समाधि से बाहर आएंगे। इससे पहले भी मौनी स्वामी 52 बार भू-समाधि ले चुके हैं।
मालूम हो कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इस संबंध में दो दिन पहले उपमुख्य मंत्री केशव मौर्य ने कहा था कि देश के करोड़ों लोग राम मंदिर देखना चाहते हैं और यह हमारे लिए भी आस्था का विषय है विश्वास है कि इस विवाद का जल्द ही समाधान हो जाएगा।
Picture Source: amarujala.com