Advertisement
प्रयागराज: शहर के सरस्वती हार्ट केयर में शनिवार की सुबह से एक शव रखा गया है। अस्पताल प्रशासन 19 हजार रुपये की और मांग कर रहा है, जबकि स्वजन यह रुपये देने में असमर्थ है। स्वजन पांच हजार रुपये देने काे राजी हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि पहले 19 हजार रुपये जमा कर दें फिर शव को ले जा सकते हैं।
adv
हार्ट अटैक आने पर मरीज को किया गया था भर्ती
मरीज शीतला प्रसाद दुबे जौनपुर के मछलीशहर मधुपुर गांव का रहने वाला है। शुक्रवार भोर में उसे हार्ट अटैक आ गया तो स्वजन आनन फानन प्रयागराज के सरस्वती हार्ट केयर लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान स्वजन करीब 60 हजार रुपये जमा कर चुके हैं। शनिवार की सुबह अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया कि उनके मरीज की मौत हो चुकी है। शव को आइसीयू में रखा गया है। शेष 19 हजार रुपये जमा करके शव को ले जा सकते हैं।