मथुरा: मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम को आगरा से नोएडा की तरफ से जा रही स्विफ्ट कार दूसरे रोड पर पलट गई| कार में सवार यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर रॉबिन तेवतिया गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दूसरे साथी दरोगा भी घायल हुए|
हादसे की सूचना मिलते ही बाजना टोल चौकी इंचार्ज निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा| यहां उपचार के दौरान दरोगा रॉबिन तेवतिया की मृत्यु हो गई| जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के भटौना निवासी रोबिन तेवतिया की आगरा के फतेहाबाद में तैनात बताई गई है|
रॉबिन तेवतिया अपने साथी दरोगा जीतेंद्र के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर होकर आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे| इसी दौरान माइलस्टोन-66 के समीप उनकी कार बेकाबू हो गई और आगरा वाली रोड से फेसिंग तोड़ते हुए नोएडा वाले रोड पर आकर पलट गई| हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए| घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी थी|