प्रयागराज: जिले में माफिया अतीक अहमद गिरोह के सदस्यों पर पुलिस और पीडीए की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर कसारी मसारी में कसरिया रोड पर माफिया अतीक अहमद के चचेरे भाई राशिद उर्फ नीलू के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। अवैध रूप से बनाया गया यह दो मंजिला मकान भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गिराया जा रहा है। मकान करीब तीन से चार सौ वर्ग गज में बना है। इसकी लागत करोड़ो रुपये में आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि राशिद उर्फ नीलू भी अतीक के साथ जमीन के धंधे पार्टनर था।
बता दे कि पूर्व सांसद अतीक अहमद इस अहमदाबाद जेल में बंद हैं। अतीक के भाई अशरफ भी जेल में हैं। अतीक के घर और दफतर को अवैध रूप स बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण तोड़ चुका है। साथ ही बमरौली इलाके में कई बीघा जमीन को कुर्क किया जा चुका है। अतीक अहमद के कई करीबियों के अवैध निर्माण को भी पीडीए ढहा चुका है। बुधवार दोपहर भी पुलिस की मौजूदगी में पीडीए ने चकिया के आगे कसरिया रोड पर राशिद उर्फ नीलू के मकान को ढहाना शुरू किया गया। शाम चार बजे तक काफी हिस्सा तोड़ दिया गया था। देवरिया जेल कांड में राशिद की भी संलिप्तता सामने आई थी। पता चला है कि जैद के अपहरण में राशिद की कार इस्तेमाल की गई थी।