प्रयागराज: अल्लापुर के तीन दोस्तों के अचानक से लापता होने पर हड़कंप मचा रहा। उनके परिजन तलाश में परेशान थे। एक युवक के घरवालों ने रविवार को जार्जटाउन थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दी। बाद में पता चला कि तीनों युवकों को लखनऊ पुलिस एक फ्राड करने के मामले में पकड़कर ले गई है। जार्जटाउन पुलिस ने बताया कि अल्लापुर निवासी राजू लाला, सुधांकर सोनकर और विनीत श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर लखनऊ ले गई है। बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस ने इसकी लिखित सूचना थाने पर नहीं दी थी। इसके कारण तीनों युवकों के परिजन परेशान थे। उनके दोस्तों का कहना है कि पकड़े गए किसी भी युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। लखनऊ के किसी दोस्त के चक्कर में फर्जी फंस गए हैं।