प्रयागराज: विकास प्राधिकरण ने सोमवार को आधी रात के बाद से मंगलवार भोर तक फोर्स के साथ कार्रवाई कर लोक सेवा आयोग चौराहे पर स्थित धर्मस्थल हटा दिया। हनुमान मंदिर के सामने शनि मंदिर, सिविल लाइंस बस अड्डे के सामने शंकर मंदिर और लोक सेवा आयोग चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर आदि इसमें शामिल हैं। लोगों ने इसका विरोध भी किया। ये सभी धार्मिक स्थल दो दशक पुराने बताए जा रहे हैं।
सिविल लाइंस में पार्किंग क्षेत्र खाली कराने के साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले में 12 जनवरी को पीडीए अफसरों को हाईकोर्ट में पेश होना है। इसी क्रम में पीडीए पिछले करीब एक सप्ताह से पार्किंग क्षेत्र खाली कराने की कार्रवाई कर रहा है। सोमवार की देररात तकरीबन एक बजे लोक सेवा आयोग चौराहे पर कार्रवाई शुरू की गई जो मंगलवार भोर तक चली। कई जेसीबी व भारी फोर्स की मदद से कार्रवाई की गई। इससे पहले रविवार देर रात कार्रवाई की गई थी। देर रात ही धर्मस्थल के मलबे को भी मौके से हटा दिया गया।