नई दिल्ली: निजी सेक्टर के बड़े बैंक ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp पर कई सुविधाएं शुरू की हैं| बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल का बिल या फिर गैस का बिल भरने के लिए आपको हर बार अलग अलग ऐप्स में जाने की जरूरत नहीं| ये काम आप WhatsApp से भी कर सकते हैं|
यूटिलिटी बिल पेमेंट के अलावा ICICI Bank के ग्राहक WhatsApp के जरिए फिक्सड डिपॉजिट और ट्रेड फाइनेंस से जुड़े काम भी कर सकते हैं| कस्टमर्स को इन सभी कामों के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं होगी| ICICI Bank के ग्राहक सिर्फ कुछ मिनटों में ही फिक्स्ड डिपॉजिट खाता भी WhatsApp के जरिए ही खोल सकते हैं| इसके अलावा कॉरपोरेट और MSME सेक्टर से जुड़े लोग ट्रेड फाइनेंस की जानकारियां भी WhatsApp पर ही हासिल कर सकते हैं| ग्राहकों को कस्टमर आईडी, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट कोड और बैंक से मिली सभी क्रेडिट सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं|
ऐसे एक्टिवेट करें WhatsApp बैंकिंग
- सबसे पहले ICICI बैंक के इस नंबर 86400 86400 को अपने फोन में सेव करना है
- बैंक से जुड़े ये सभी काम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करें
- WhatsApp खोले और इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें
- फिर बैंक आपको सभी एक्टिवेटिड सुविधाओं की लिस्ट भेजेगा
- आपको जो भी सुविधा WhatsApp पर चाहिए उसको चुनें
- आपको WhatsApp पर ही सभी सर्विसेज और उससे जुड़ी जानकारी आ जाएगी
WhatsApp पर कैसे खोलें FD
अगर आप WhatsApp पर अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको Key word जैसे FD, Fixed Deposit लिखकर सेंड करना है| फिर कितना अमाउंट का फिक्सिड डिपॉजिट करना है वो लिखकर भेजना होगा| अमाउंट 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक कुछ भी हो सकता है| इसके बाद आपको अवधि भी बतानी है| जैसे ही आप अवधि लिखेंगे आपको उसके हिसाब से ब्याज दरों की लिस्ट आ जाएगी और मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा ये भी पता चल जाएगा|
WhatsApp पर 25 सुविधाएं उपलब्ध
ICICI बैंक ने बताया है कि WhatsApp पर ग्राहकों को 25 तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं| बैंक ने करीब छह महीने पहले WhatsApp पर बैंकिग सेवाओं की शुरुआत की थी| इस लिस्ट में सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस चेक करना, क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेना, क्रेडिट-डेबिट कार्ड को सुरक्षित तरीके से ब्लॉक करना, अनब्लॉक करना, घर बैठे सेविंग्स अकाउंट ओपन करना और लोन मोरेटोरियम से जुड़ी कई सुविधाएं शामिल हैं|