Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज: माघ मेला से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

पूराकलंदर पिपरी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डा. आशीष पाठक ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे बस्ती व संतकबीर नगर के श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करा कर लौट रही पिकअप को अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार भाग निकली, जिससे जैगुआर थाना महुली संतकबीर नगर की सुशीला पत्नी केशवराम 70 वर्ष, कैमरघाट मुंडेरवा बस्ती के इंदल प्रसाद चौरसिया पुत्र स्वर्गीय रामदास उम्र 60 वर्ष, शांति देवी पत्नी इंदल प्रसाद 56 वर्ष, गुड़िया पत्नी चंद्रदेव उम्र 40 वर्ष, टिकरिया महुयार मुंडेरवा बस्ती केशवराम पुत्र स्व: राम सुभग 60 वर्ष निवासी नेगुआ महुली संतकबीर नगर घायल हो गए।

इसके अलावा कैकेई पत्नी रामकिशन उम्र 45 वर्ष मैलानी थाना खलीलाबाद संतकबीर नगर, सुशीला देवी पत्नी स्व: दिनेश उम्र 40 वर्ष मंगेरवा काटे संतकबीरनगर, सूर्य नारायण ओझा पुत्र स्व: राजाराम 75 वर्ष तेंदुआ माफी खलीलाबाद संतकबीर नगर, मिथिलावती पत्नी हरिश्चंद्र 60 वर्ष टिकरिया महुयार मुंडेरवा बस्ती, हरिश्चंद्र स्व: धनराज 70 वर्ष, ज्ञानमती पत्नी रामप्रताप उम्र 55 वर्ष, प्रदीप पुत्र जनार्दन चौरसिया 23 वर्ष, छोटू त्रिपाठी पुत्र आनंद त्रिपाठी आठ वर्ष नेगुआ महुली संतकबीर नगर, हरिवंश चतुर्वेदी पुत्र स्व: श्रीपति 65 वर्ष टिकरिया मुंडेरवा बस्ती, गायत्री देवी तथा पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए।

डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया की एक अधेड़ को मृत लाया गया था, जबकि केशवराम और हरिवंश चतुर्वेदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। गंभीर घायल गायत्री देवी व पूनम को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पूराकलंदर के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि रात का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक दुर्घटना करने के बाद मौके से भाग निकला है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments