माफिया अतीक अहमद ने काली कमाई से धूमनगंज थाने के कसारी-मसारी क्षेत्र में खरीदी 6.6 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने डुगडुबी बजवाकर कुर्क कर ली। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पुलिस ने दो दिन पहले बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ झूंसी के हवेलिया में काली कमाई से अपने पिता और रिश्तेदार के नाम खरीदी गई 128 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क की थी। इस पर अतीक ने अपने गुंडई के दम पर कब्जा किया था। बुधवार सुबह पुलिस ने जमीन पर कुर्की का नोटिस लगाकर डुगडुगी पिटवाई।
अब तक 1630 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
अब तक अतीक की करीब 1630 करोड़ की संपत्तियां कुर्क हो चुकी है। प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत झूंसी के हवेलिया और कसारी-मसारी में 36 बीघे जमीन चिह्नित किया है। सूत्रों की मानें तो इस जमीन को अतीक ने अपने करीबियों और रिश्तेदारों के नाम पर ले रखी थी। ताकि, प्रशासन की कार्रवाई से बच सके।
0 Comments